Posts

Showing posts from December, 2021
Image
Assets का मतलब क्या होता है? Asset का मतलब है, संपत्ति। यानि कोई ऐसी वस्तु या चीज़ जो हमें अभी या भविष्य में कमाई कर के दे। यह संपत्ति किसी व्यक्ति या कोई कंपनी की भी हो सकती है। उदहारण के तौर पर अगर आप के पास कोई जमीन है, जो बहुत साल पहले आपने खरीदी थी। उसे Asset या संपती कहा जाएगा। Types of Assets: Assets यानि की संपत्ति कितने समय में आपको पैसा देगी उस पर से Assets के दो प्रकार है, 1. Current Assets. 2. Non-Current Assets (Long Term Assets). 1) Current Assets meaning Current Assets का मतलब है, वर्तमान (Present) संपत्ति। यानि ऐसी संपत्ति जो आपको 1 साल या उस से कम समय में पैसे दे दे। जैसे आपका Bank Balance है, या कोई ऐसी चीज़ जिसे 1 साल या उस से कम समय में बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। अगर किसी कंपनी की बात करे तो उसके लिए Current Assets उसकी Products हो सकती है, जिसे वह एक साल में बेच कर पैसा कमा सके। या फिर Products बनाने के लिए ख़रीदा हुआ Raw Material (कच्चा माल) हो सकता है, जिसे भी 1 साल में बेचकर पैसा कमाया जा सकता है। 2) Non-Current Assets meaning Non-Current Assets क