Assets का मतलब क्या होता है?
Asset का मतलब है, संपत्ति। यानि कोई ऐसी वस्तु या चीज़ जो हमें अभी या भविष्य में कमाई कर के दे। यह संपत्ति किसी व्यक्ति या कोई कंपनी की भी हो सकती है। उदहारण के तौर पर अगर आप के पास कोई जमीन है, जो बहुत साल पहले आपने खरीदी थी। उसे Asset या संपती कहा जाएगा।
Types of Assets:
Assets यानि की संपत्ति कितने समय में आपको पैसा देगी उस पर से Assets के दो प्रकार है,
1. Current Assets.
2. Non-Current Assets (Long Term Assets).
1) Current Assets meaning
Current Assets का मतलब है, वर्तमान (Present) संपत्ति।
यानि ऐसी संपत्ति जो आपको 1 साल या उस से कम समय में पैसे दे दे।
जैसे आपका Bank Balance है, या कोई ऐसी चीज़ जिसे 1 साल या उस से कम समय में बेचकर पैसा कमाया जा सकता है।
अगर किसी कंपनी की बात करे तो उसके लिए Current Assets उसकी Products हो सकती है, जिसे वह एक साल में बेच कर पैसा कमा सके।
या फिर Products बनाने के लिए ख़रीदा हुआ Raw Material (कच्चा माल) हो सकता है, जिसे भी 1 साल में बेचकर पैसा कमाया जा सकता है।
2) Non-Current Assets meaning
Non-Current Assets का मतलब है, ऐसी संपत्ति जिसे बेचकर पैसा जुटाने में 1 साल से ज्यादा लगे।
ऐसी संपत्ति किसी कंपनी के लिए लम्बे समय से खरीदी हुई जमीन या Building (Property) हो सकती है।
या अगर आपने लम्बे समय किसी जगह पर किया हुआ निवेश भी हो सकता है।
जैसे आपने किसी म्यूच्यूअल फंड में लम्बे समय के लिए निवेश किया हो या फिर 1 साल से ज्यादा की Fixed Deposit आदि।
यह सभी चीज़े एक कंपनी के लिए भी लागु होती है।
इन प्रकार के आलावा Assets की स्थिति के अनुसार दो और भी प्रकार है।
1. Tangible Assets and Liabilities meaning
2. Intangible Assets
Assets and Liabilities meaning
1) Tangible Assets meaning
Tangible Assets का मतलब है, भौतिक (Physical) संपत्ति।
यानि ऐसी संपत्ति जिसे आप छू सके।
जैसे कोई जमींन कोई या कोई मशीन,वाहन, Buildings यह सब कुछ Tangible Assets या भौतिक संपत्ति है।
2) Intangible Assets meaning
Intangible Assets वो संपतिया है, जो कोई भौतिक स्वरूप में न हो। या जिन्हे छुआ नहीं जा सकता।
जैसे किसी तरह का Copyright , Patents या Trademarks… इसके आलावा किसी कंपनी की Brand जो एक संपत्ति तो है, लेकिन उसको छुआ नहीं जा सकता। ये सब Intangible Assets है।
***THE END***
***HAPPY LEARNING😊***
Gmail: amanansari0044@gmail.com
Insta: AmanIqbal44
Comments
Post a Comment